बिहार के ताजा खबरें

स्कूल टीचर वेल्फेयर एसोसिएशन का निर्माण

पिछले 5 माह से लॉकडाउन से परेशान आर्थिक तंगी से जूझ रहे मधेपुरा के कुछ शिक्षकों ने आपसी सहयोग-सहमति से जिलास्तर पर प्राइवेट स्कूल टीचर वेल्फेयर एसोसिएशन का निर्माण कर जिले के तमाम प्राइवेट शिक्षकों को एकजुट करने की पहल की है। जिसमें कोर टीम की बैठक में यह राय बनी की निजी विद्यालयों के शिक्षकों के संगठन की रूपरेखा यथाशीघ्र तैयार की जाए. जिसके लिए रविवार को ज़ूम एप पर जिले के सभी शिक्षक मित्रों के साथ संवाद कर एक नेतृत्वकारी टीम की घोषणा की जाएगी. टीम बनने के बाद संगठन अपने आगे की योजना की भी रूपरेखा उसी दिन तैयार करेगी. कोरोना महामारी के कारण शिक्षकों की हालत लगातार दयनीय और चिंतनीय होती जा रही है. इसलिए इसका निराकरण कैसे हो, इसको सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अन्य मुद्दों पर भी बात की जाएगी. इसलिए कोर टीम ने यह आग्रह किया है कि प्राइवेट शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सभी इस संगठन से जुड़ें और बैठक का हिस्सा जरूर बनें. साथ ही अपनी राय से भी अवगत भी कराएं. मधेपुरा जिला के सभी शिक्षक संगठन के व्हाट्सअप ग्रुप से इस लिंक के माध्यम से जुड़ें :-

https://chat.whatsapp.com/Ehb09e49XiWHykv2UJ93HS

आप फोन के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं :-

  1. भारतेंदु सिंघानिया – 8084178411
  2. मिथलेश वत्स – 9162079876
  3. हर्षवर्धन सिंह राठौर – 6201023677
  4. सोनू कुमार – 8677805296

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button