बिहार के ताजा खबरेंराज्य
Trending

युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने गोपालगंज में घटित बर्बर रूपचक जनसंहार के मुख्य सूत्रधार जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय की विधानसभा सदस्यता सामाप्त करने व तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है

प्रेस विज्ञप्ति
जनपथ न्यूज़ पटना : युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने गोपालगंज में घटित बर्बर रूपचक जनसंहार के मुख्य सूत्रधार जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय की विधानसभा सदस्यता सामाप्त करने व तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ललन ने कहा कि नीतीश कुमार सुशासन का नाम नहीं लेते अघाते लेकिन उनकी पार्टी में एक से बढक़र एक बाहुबली व सामंती-अपराधी भरे पड़े हुए हैं, कोरोना व लॉकडाउन की आड़ में इन अपराधियों का मनोबल और भी सर चढ़ कर बोल रहा है।

सामंती-अपराधी पांडेय गिरोह ने पूरे गोपालगंज में आतंक मचा रखा है। यदि नीतीश जी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वे पप्पू पांडेय को पार्टी से निकालें, विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की सिफारिश विधानसभा अध्यक्ष से करें तथा विधायक की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस-प्रशासन को निर्गत करें।

ललन ने कहा कि रूपंचक जनसंहार के दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी का हस्तक्षेप यह साबित करता है कि गोपालगंज जिले में अपराधी और पुलिस-प्रशासन के बीच जबरजस्त गठजोड़ है, जिसके कारण अपराध पर अंकुश नहीं लग रहा है। ललन ने कहा कि बिहार में सुशासन का नरेटिव झूठ की बुनियाद पर निर्मित किया जाता रहा है, वास्तव में, आज राज्य की कानून-व्यवस्था पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है और बाहुबलियों का तांडव यथावत जारी है। सबसे चिंता की बात तो यह है कि रूपचक जनसंहार का मुख्य आरोप कुचायकोट से जदयू के वर्तमान विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पर है, जिनकी छवि एक बाहुबली की है। भाजपा-जदयू में ऐसे कई नेता-विधायक भरे पड़े है।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button