नीतीश सरकार के खिलाफ बोले चिराग, बदतर है स्वास्थ्य सुविधा, अस्पतालों में बीपी मशीन तक नहीं

जनपथ न्यूज़ पटना. बिहार में एनडीए की सरकार है। एनडीए में रहकर भी लोजपा के नेता इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि सूबे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बदतर हालत में हैं। कई जगहों पर बीपी जांच की मशीन तक नहीं है। कई अस्पताल ऐसे हैं जहां उपकरण तक नहीं हैं। जहां उपकरण हैं, वहां उन्हें चलाने वाला कोई नहीं है। कई अस्पतालों में जरूरत के अनुसार डॉक्टर नहीं हैं। खासकर महिला डॉक्टरों की भारी कमी है। लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि लोग मजबूरी में दिल्ली इलाज करवाने जा रहे हैं। यह कहे जाने पर कि मुख्यमंत्री का कहना है कि लोग बेहतर इलाज के लिए बाहर जाते हैं, चिराग ने कहा कि वे हमारे सीएम हैं, नेता हैं। सही कह रहे होंगे। लेकिन वे तो सिर्फ वही बात कह रहे हैं जो उन्हें अपनी बिहार यात्रा के दौरान लोगों ने बताया है। ये सारी बातें उनकी नहीं हैं, लोगों के फीडबैक पर आधारित है। उन्होंने दावा किया कि जदयू का कोई नेता भी यदि यात्रा करेगा तो उन्हें भी ऐसा ही फीडबैक मिलेगा।
नियोजित शिक्षकों का मामला गंभीर
चिराग ने कहा कि नियोजित शिक्षकों का मामला भी गंभीर है। स्थायी पदों को खत्म नहीं किया जाना चाहिए था। यदि स्थायी पदों पर नियुक्ति होती तो नियोजित शिक्षकों का मामला ही नहीं आता। अपराध को लेकर भी उन्होंने कहा कि एक अपराध भी व्यथित करता है। दूसरे राज्यों से इस मामले में तुलना नहीं हो सकती। कोई अपराध होता है तो राज्य का हर कोई दुखी होता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कहीं से वे सरकार की आलोचना नहीं कर रहे। ये सारे उनके सुझाव हैं। बिहार ने आजतक जितनी तरक्की की है, वे नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही। उन्होंने बिहार का बहुत विकास किया है, लेकिन अभी और बहुत कुछ किया जाना है। वे अपनी यात्रा के पीडबैक के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे।
एनडीए में होना चाहिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
चिराग ने कहा कि बिहार एनडीए में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम होना चाहिए। विधानसभा चुनाव के बाद इसको लेकर काम होगा। कॉमन प्रोग्राम अवश्य बनेगा। इसके पहले उन्होंने अपनी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा और महारैली स्थगित करने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रिंसराज, सांसद चंदन कुमार, सुनील पांडेय, हुलास पांडेय, अशरफ अंसारी, उपेन्द्र यादव मौजूद थे।