जुर्मबिहार के ताजा खबरेंराज्य
Trending

पटना के गांधी मैदान इलाके में सोमवार की सुबह आठ बजे एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ

जनपथ न्यूज़ :- पटना के गांधी मैदान इलाके में सोमवार की सुबह आठ बजे एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ, विस्फोट में सात लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना में दो घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है। धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।
सिलिंडर ब्लास्ट या बम फटा, पुलिस-पब्लिक में ठनी
इस मामले में सिटी एसपी का कहना है कि हो सकता है घर में रखा छोटा सिलिंडर फट गया होगा, जांच की जा रही है कि बम विस्फोट था या सिलिंडर ब्लास्ट किया है। पुलिस ने गैस सिलिंडर कहा है, जबकि धमाका बेडरूम में हुआ है। बाथरूम-टॉयलेट बेडरूम से अटैच हैं, जबकि सिलिंडर और चूल्हा किचन में रखा है और सही सलामत है। वहीं, गैस सिलेंडर फटेगा तो कमरे में आग लग जायेगी। आग नहीं लगी है।
एसएसपी का कहना है कि कल रात में गैस सिलेंडर लीक हो गया होगा। कमरे में गैस भर गई होगी। सुबह जब बैजनाथ की पत्नी ने चाय बनाने के लिए गैस जलाई होगी, तभी यह हादसा हुआ। लेकिन घटनास्थल के हालात ऐसा कुछ बयान नहीं कर रहा। न तो कमरे में आग लगी है। न ही विस्फोट की गन्ध है। न ही कहीं विस्फोट होने का कोई दाग ही मिला है। वहीं, सिलिंडर ब्लास्ट होता है तो कमरे में लोहे के चदरा मिलता, लेकिन एेसा नहीं है।
ऐसा भी माना जा रहा है दीवार के पास विस्फोटक पदार्थ रखा गया हो। दीवार ईंट ईंट बिखर गया है। गोदरेज का आलमारी बगल के मकान में जा गिरा है। 200 मीटर तक धमाके की आवाज आई। आस पास के करीब 6 मकान की खिड़की टूट चुकी है।
दरअसल बैजनाथ अॉटो चलाता है और उसके ऑटो में कल रात उसे एक बैग मिला था। वह बैग लेकर घर आ गया था। सुबह जब उसने बैग खोला, उसके बाद यह घटना घटी है। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे हैं।
वहीं, स्थानीय लोगों ने एक सुर में कहा कि पुलिस साफ तौर पर झूठ बोल रही है। सिलिंडर फटता तो आग लगती, बदबू आती, लेकिन सिलिंडर का कोई अवशेष नहीं मिला है, ना ही आग लगने जैसी कोई बात है। ये बड़े बम विस्फोट की घटना है, लोग जिसतरह से घायल हैं, उससे साफ लग रहा है कि बम विस्फोट हुआ है सिलिंडर ब्लास्ट नहीं।
जानकारी के मुताबिक पटना के गांधी मैदान के सालिमपुर अहरा के गली नंबर एक स्थित एक घर में दो बार बम विस्फोट होने की घटना से इलाके के लोग दहशत में है। जिस घर में विस्फोट हुआ है, उसका मुखिया बैजनाथ महतो हैं। घर में बैजनाथ की मां अंजली देवी, पत्नी रेखा, बेटी माही, मनीषा,  बेटा अंश रहते थे। विस्फोट के बाद सभी घायल हैं, जिसमें अंजली देवी और एक बच्ची की हालत नाजुक बतायी जा रही है। इसके साथ ही एक किराएदार तारकेश्वर पांडेय भी घायल है।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button