धनबाद – 1900 रुपये नहीं हुई व्यवस्था, लक्ष्मी मुर्मू नहीं दे पाएगी आईएससी की परीक्षा के मामले में टीयूट के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लिया संज्ञान | मुख्यमंत्री के पहल पर मिला 10 हजार का सहयोग
दोनों बेटियां देगी परीक्षा , धनबाद। राजगंज इंटर कॉलेज में 11वीं साइंस की छात्रा लक्ष्मी कुमारी मुर्मू एवं 11वीं आर्ट्स की छात्रा गीता कुमारी को धनबाद डीसी ने खूब मन लगाकर पढ़ाई करने का आशीर्वाद देते हुए 10-10 हजार का चेक प्रदान किया।
राजगंज पंचायत के लेदोडीह गांव के बाबुजन मुर्मू की बेटी लक्ष्मी कुमारी मुर्मू और तिलैया पंचायत के सुखलाल मुर्मू की बेटी गीता कुमारी ने कहा कि अब वे फरवरी में आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा में शामिल हो सकेगी। दोनों ने कहा कि अब परीक्षा की तैयारी खूब अच्छे से करेंगे।
आपको बता दे कि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फॉर्म 6 दिसंबर से 19 दिसम्बर तक भरा गया था। लक्ष्मी पैसे के अभाव में वह परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गयी थी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर धनबाद डीसी ने सहयोग किया। साथ ही आज धनबाद डीसी ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दोनों छात्राओं का नाम परीक्षा में शामिल करने का अनुरोध पत्र भी भेजा।