नरकटियागंजपश्चिमी चम्पारणबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ए.पी. पाठक ने नरकटियागंज के दर्जनों अंधेरे में डूबे गाँवों की रोशनी लौटाई

आज नरकटियागंज क्षेत्र की आवाज़ बन चुके ए पी पाठक

जनपथ न्यूज़

28 सितम्बर 2025

नरकटियागंज विधानसभा के अजूबा, सुगौली, चतुर्भुजवा, शेरहवा, धनकुत्वा, मुड़ली ,पिपरा, बनवरिया, खखटवा और बहुवारवा सहित कई गाँव पिछले एक सप्ताह से बिजली गुल रहने के कारण अंधेरे में डूबे थे। ग्रामीण लगातार अपने विधायक और सांसदों से गुहार लगाते रहे,लेकिन काफी लंबी और तकनीकी समस्याओं के कारण किसी ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में जब निराश ग्रामीण बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह ए.पी. पाठक के पास पहुँचे, तो उन्होंने तुरंत मामले की गंभीरता को समझा। पाठक जी ने बगहा के कार्यपालक अभियंता (बिजली) आलोक जी, बेतिया के कार्यपालक अभियंता मनीष जी तथा नरकटियागंज के विद्युत एसडीओ सूचित जी से वार्ता की। उनके हस्तक्षेप और पहल के बाद प्रभावित गाँवों और पंचायतों की बिजली आपूर्ति रामनगर केंद्र से सुचारू करवाई गई।

ए.पी. पाठक शुरू से ही अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से चंपारण, विशेषकर नरकटियागंज और बगहा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और आधारभूत ढांचे के विकास हेतु कार्यरत रहे हैं। ट्रस्ट ने हजारों युवाओं, महिलाओं और गरीब परिवारों तक सहयोग पहुँचाया है। यही नहीं, ए.पी. पाठक के प्रयासों से ही नरकटियागंज में सशस्त्र सीमा बल कैंप की स्थापना हुई, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा मजबूत होने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोज़गार और विकास के अवसर भी बढ़े और साथ ही रेलवे ओवरब्रिज का भी नरकटियागंज में निर्माण हुआ।

एपी पाठक के उक्त प्रयासों से ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि ए.पी. पाठक ही वह जनसेवक हैं जो हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं।

आज क्षेत्र की आवाज़ बन चुके पाठक जी को लेकर लोगों की यह भी मांग है कि भविष्य में उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर जनता की ओर से आगे भेजा जाए।

Loading

Related Articles

Back to top button