जुर्मपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अनंत सिंह भेजे गए बेउर जेल, बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस ने सोनू समेत 2 को गिरफ्तार किया

जनपथ न्यूज़ डेस्क
23 जनवरी 2025

पटना: मोकामा शूटआउट मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में पटना के बेउर जेल भेज दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्न एमएलए अनंत सिंह को आज बेऊर जेल लाया गया. मोकामा फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. उन पर मोकामा में गोलीबारी करने का आरोप है.

इससे पहले अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. इस दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में अनंत सिंह के समर्थक मौजूद थे. अनंत सिंह जब सरेंडर करने पहुंचे तो कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार अब उन्हें पटना के बेऊर जेल लाया गया है. यहां भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजा है. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह ने कहा कि सरकार के नियम का पालन करना है, इसलिए सरेंडर हुए हैं. कोर्ट के आदेश पर जब पत्रकारों ने अनंत सिंह से पूछा कि आपको अदालत ने जेल भेज दिया है, तो पूर्व विधायक ने कहा कि वह हमेशा से नियमों का पालन करते आए हैं. क्योंकि नियम किसी व्यक्ति विशेष के न होकर सरकार के होते हैं और नियमों का पालन करना ही है.

पंचमहला थाना अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा ने छापेमारी की. इस दौरान जलालपुर निवासी और गैंगस्टर सोनू की गिरफ्तारी हुई है. सोनू पर मुंशी मुकेश के साथ मारपीट करने और उसके घर पर ताला लगाने का आरोप है. अनंत सिंह के समर्थकों में शामिल डुमरा निवासी रौशन सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Loading

Related Articles

Back to top button