जनपथ न्यूज़ डेस्क
7 नवंबर 2024
पुर्व नौकरशाह भारत सरकार तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक और बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने अपने मातृभूमि बड़गो में दर्जनों छठव्रतियों के बीच छठ व्रत के पूर्व जरूरी पूजन सामग्री तथा सूप, चलनी, दौरा,फल और साड़ी वितरित किया। उक्त अवसर पर बाबु धाम ट्रस्ट की एक विंग ग्राम सेवा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
लाभार्थियों में वैसे ज़रूरतमंद और गरीब दलित छठव्रती थे जिनके लिए एपी पाठक और उनकी पत्नी मंजूबाला पाठक द्वारा दी गई छठ सामग्री प्राप्त करने से छठ पूजा में काफी सहूलियत और मदद मिलेगी। आपको बताते चलें कि हर वर्ष की भांति एपी पाठक सपत्नीक छठ पूजा अपने मातृभूमि बड़गो में मनाते है और सभी के बीच खुशियों बांटते है।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक की पत्नी मंजूबाला पाठक पूरे रीति रिवाज से अपने ससुराल चंपारण में छठ पूजा करती है और अपने स्तर से सभी को प्रेम और शुभकामनाएं बांटने का काम करती है।
ज्ञात हो विदेश की परवरिश भारतीय मंजूबाला पाठक एपी पाठक के धर्मपत्नी होने के नाते एपी पाठक के सारे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में रहने के साथ साथ चंपारण के लोगों और यहां की परंपराओं को बिना अहंकार के पालन करती है।
खुद अपने हाथ से दोनों जोड़ा लोगों,बच्चों, ब्राह्मणों,महिलाओं और गरीब जरूरतमंदों की छठ के पवित्र अवसर पर सबके मदद करती है और सबके साथ छठ का प्रसाद अपने हाथों से बनाती है और एपी पाठक अपने धर्मपत्नी के साथ सूर्य को अर्घ्य देते है।
एपी पाठक अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से जिले में चिन्हित छठ घाटों के सजावट और सुरक्षा में कुछ सहयोग भी करते हैं और कार्यकर्ताओं को छठ पूजा शांतिपूर्ण और सौहाद्रपूर्ण निपटारे के लिए निर्देश भी देते है। आपको ज्ञात हो कि एपी पाठक सदैव से छठ पूजा अथवा किसी भी धर्म के पूजा,आयोजनों और त्योहारों में अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और यथोचित सहयोग भी प्रदान करते है।
उन्होंने संवाददाताओं से बताया कि वो महत्वपूर्ण छठ घाटों का दौरा करेंगे और सुरक्षा और सौंदर्यीकरण की तैयारियों को देखेंगे और अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे साथ ही उनका प्रयास गरीबों और जरूरतमंदों की छठ पूजा सफल हो ये सूचना मिलने पर प्रयास करेंगे।