जनपथ न्यूज़ डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
13 अक्टूबर 2024

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सुकन्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय डांडिया नाईट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा, राणा रंजीत सिंह एवं बिल्डर माँ तारा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक सूरज सिंह एवं डांडिया कोरियग्राफर अमित राय जी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय डांडिया नाईट कार्यक्रम में मंच संचालन जर्नलिस्ट चन्दन भारती ने किया। इस अवसर पर लोगों को सबधित करते हुए डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि “आज के इस पावन अवसर पर आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। नवरात्रि का यह पर्व हमारे देश की सबसे महत्वपूर्ण और श्रद्धा से भरी परंपराओं में से एक है। यह पर्व माँ दुर्गा की शक्ति, साहस और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है। नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना हमें यह सिखाती है कि जीवन में हर कठिनाई से लड़ने की शक्ति हमारे भीतर ही है। डांडिया और गरबा न केवल नृत्य हैं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का जीवंत रूप हैं। ये नृत्य माँ दुर्गा की आराधना के प्रतीक हैं और हमारे जीवन में एकता, प्रेम, और उल्लास का संदेश देते हैं।

डांडिया के माध्यम से हम एकजुटता और तालमेल का अभ्यास करते हैं जो समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखने का एक प्रतीक है।नवरात्रि के इन दिनों में डांडिया का आयोजन समाज को एकजुट करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाता है और हमें हमारे जीवन में सामूहिकता, सहयोग, और सौहार्द का महत्व समझाता है।

सुकन्या वेलफेयर सोसाइटी का इस प्रकार का आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। मैं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से आप सभी को नवरात्रि और डांडिया के इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस पर्व को हम सभी मिलकर मनाएं और इसे अपनी एकता और शक्ति का प्रतीक बनाएं।

Loading