पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़भागलपुर

बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजित हुई निबन्ध-लेखन प्रतियोगिता

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
8 सितंबर 2023

भागलपुर/पटना : बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजित हिन्दी पखवारा एवं ‘पुस्तक-चौदस-मेला’ सातवें दिन, गुरुवार को, विद्यार्थियों के लिए ‘निबन्ध-लेखन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ‘मेरे प्रिय साहित्यकार’ विषय पर प्रशंसनीय निबन्ध लिखे।प्रतियोगिता में, बाल्डविन अकादमी,धवलपुरा,रवींद्र बालिका उच्च विद्यालय, पटना पब्लिक स्कूल, इनफैंट जीसस स्कूल, पटना सिटी, बाल्डविन सोफ़िया, बोरिंग रोड, पटना आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर सम्मेलन अध्यक्ष डाॅ. अनिल सुलभ, निर्णायक-मंडल के सदस्य डाॅ. मधु वर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा से अवकाश प्राप्त अधिकारी और साहित्यकार बच्चा ठाकुर,पुष्पा जमुआर, प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्यगण प्रो. सुशील कुमार झा, डाॅ. नागेश्वर यादव, कृष्णरंजन सिंह समेत डाॅ. सीमा रानी,रेखा राय, सत्येंद्र नारायण, श्वेता देवी, विजय कुमार, अवधेश कुमार, शारदा मिश्र, प्रभुनाथ सिन्हा, बलराम कुमार शर्मा, फ़रहत जहां, उर्मिला देवी,अजय कुमार सिन्हा, शौर्य राज आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।प्रतियोगिता के पश्चात पुस्तक मेला में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने पुस्तकों की ख़रीद की। मेले में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, साहित्य सम्मेलन का प्रकाशन विभाग, अनामिका प्रकाशन समेत कई स्थानीय प्रकाशकों की पुस्तकें छूट के साथ मिल रही हैं। मेले में अनेक दुर्लभ ग्रंथों की प्रदर्शनी भी देखी जा सकती है। पखवारा के अंतर्गत,आज 8 सितम्बर को पूर्वाहन 10 बजे से विद्यार्थियों के लिए कथा-लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी।

Loading

Related Articles

Back to top button