जदयू ने की भागलपुर प्रमंडलीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
19 जुलाई 2023

भागलपुर : जिले के तिलकामांझी स्थित मौर्या भवन में मंगलवार को जदयू की प्रमंडल स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जो आज प्रमंडलीय स्तर का बैठक हुआ है, लगातार हमलोग पंचायत स्तर तक इस बैठक को लेकर जाएंगे। साथ ही साथ अगस्त महीने में पुनः भीम चौपाल का कार्यक्रम पूरे बिहार में चलाये जाने की उन्होंने जानकारी दी और कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में 40 ओवर 40 सीट महागठबंधन के साझा उम्मीदवार के लिए संगठन के पदाधिकारीगण जी जान से अधिक मेहनत कर जिताने का काम करेंगे। वहीं सांसद अजय मंडल ने कहा कि पूरे लोकसभा के 7 के 7 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में संगठन का पंचायत स्तर तक बैठक किया जाएगा। सभी बैठक में वे स्वयं मोजूद रहेंगे एवं इसके साथ ही पार्टी के नेता का जो आदेश मिलेगा,उसको लेकर जन-जन तक न केवल वे जाएंगे,बल्कि इसे पुरी तन्मयता के साथ लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह भागलपुर प्रमंडल प्रभारी सह तारापुर विस के विधायक राजीव सिंह ने कहा कि 2024 का लोकसभा हो या 2025 का विधानसभा, भारतीय जनता पार्टी बिहार में खाता तक नहीं खोल पाएंगे और उसे बिहार की जनता जीरो पर क्लीन बोल्ड कर बरोजगारी-महंगाई और वादाखिलाफी के विरुद्ध मूंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़का झूठा पार्टी के जो प्रदेश अध्यक्ष बनकर बैठे हैं,वे अनुकंपा और आदरणीय नीतीश कुमार की दया एवं आदरणीय लालू प्रसाद यादव की कृपा पर मंत्री-विधायक व विधान पार्षद बनते रहे हैं। ऐसे एहसान फरामोश को आज अनर्गल बयान बाजी करने में तनिक भी लज्जा इसलिए नहीं आती है कि वे बेहद निर्लज हैं!

आयोजित बैठक में मुख्य रूप से स्थापना मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, मुख्यालय से रणवीर, स्थानीय सांसद अजय मंडल,पूर्व सांसद सुबोध राय, राज्यसभा की पूर्व सांसद कहकशा परवीन, गोपालपुर विस के विधायक सह जदयू पार्टी के सचेतक गोपाल मंडल, बेलहर विस के विधायक मनोज यादव,सुलतानगंज विस के विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल,विधान पार्षद विजय सिंह,विधायक सह पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, प्रदेश महासचिव विभूति गोस्वामी, संजय राम, शुभानन्द मुकेश प्रमंडल प्रभारी कोशी, प्रमंडल प्रभारी प्रहलाद सरकार, शबाना दाऊद प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,पार्टी के जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह,जिला अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह बांका,जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह नवगछिया,महानगर अध्यक्ष डाॅ.राजदीप राजा, पूर्व नाम महानगर अध्यक्ष सुड्डू साईं,युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश ओझा,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन साह,विधान सभा प्रभारी संतोष सहनी, राजेश कुशवाहा , सुमित,अमरेंद्र, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनी, सभी प्रखंड अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाॅ.आनंद यादव, अनिल सिंह, इंद्रप्रकाश मंडल ,वीरू कुशवाहा, प्रवक्ता शिशुपाल भारती,रिंटू सिंह, आर्यन सिंह, डाॅ.नीरव साह एवं सभी अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मंच संचलन प्रमंडल प्रभारी प्रलाद सरकार ने किया।
संगठन की मजबूती पर बल देते हुए अन्य वक्ताओं ने बूथ स्तर मजबूत टीम‌ बनाने की बात कही और बताया कि महगठबंधन की एकजूटता के आगे फासीवादी पार्टी भाजपा पूरी तरह से बौखलाए हुई है,इसलिए वह हर हद तक गिरने को तैयार बैठी है।

Loading