नेता प्रतिपक्ष बोले- आपकी गलत नीति की वजह से सैकड़ों की गई जान

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना/भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
8 जुलाई 2023

नीतीश सरकार ने जहरीली शराब से हुई मौत पर मुआवाजा देने की प्रक्रिया शुरू की है. पहले चरण में ऐसे 38 आश्रित परिवारों का चयन किया गया है। इनमें हाल ही में मोतिहारी में हुए शराब कांड के 26 और नालंदा में हुए शराब कांड के 12 परिवार शामिल हैं। भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि अब तक जहरीली शराब से जितने लोगों की मौत हुई है,सभी के आश्रितों को मुआवाज मिले. जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर सरकार मुआवजा देने की शुरूआत की है तो यह भाजपा की लड़ाई का परिणाम है. हमलोगों ने इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाई थी.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौत पर मुख्यमंत्री जी ने जो मुआवजा की घोषणा की है, इसके लिए हम लोगों ने सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी. हम लोगों ने सरकार को घेरा और पूछा था कि मौते के बाद अनाथ हुए बच्चों और विधवा बनीं महिलाओं का का क्या दोष है? ये लोग तो आप के राज में अफसरशाही के शिकार हुए हैं. आपके लोगों के द्वारा जहरीली शराब बेची गई. प्रशासनिक अराजकता के कारण लोगों की मौत हुई. इसकी जिम्मेदारी तय करिए और भ्रष्ट ऑफिसर और जिनकी वजह से जहरीली शराब की बिकी हुई, उन पर कार्रवाई करिए. जिनकी मौत हुई उनके परिजनों को मुआवजा दीजिए .जिनकी मौत हुई सिर्फ उन्हीं के परिजनों को मुआवजा क्यों… जो अंधे हो गए, विकलांग हो गए, उनको भी मदद करिए.
मुख्यमंत्री जी आप के लोगों के पाप का फल है कि लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई. जिन लोगों की मौत हुई उनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ. उनके परिवार को भी मुआवजा मिले.

अगर मुआवजा नहीं मिलेगा तो जनता माफ नहीं करेगी. फिर से यह मामला सड़क से लेकर सदन तक उठेगा. पहले आप ने शराब पिलाई, फिर जहरीली शराब से उन्हें मौत के मुंह में सुलाया, अब मुआवजा में गड़बड़ी कर सिर्फ खानापूर्ति मत करिए. तमाम मृतक के परिवार को मुआवजा दीजिए, जो अपंग हो गए उनको भी मुआवजा दीजिए . बच्चों-महिलाओं को रोजगार दीजिए, तभी आपके किए हुए पाप से आपको मुक्ति मिल पाएगी. आप की गलत नीति की वजह से यह सारी घटनाएं घटी है. आज आप ही के लोग दारू बालू और जमीन माफियागिरी कर रहे हैं. मुखिया मुखिया होने के नाते आपकी जिम्मेदारी तय होगी.

Loading