बिहारब्रेकिंग न्यूज़
अतिपिछड़ा समाज के लोगों ने किया समाधान यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
28 जनवरी 2023
पटना: अति पिछड़ा समाज के लोगों के द्वारा आज आयकर गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समाधान यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। समाज के लोगों के द्वारा सर काली पट्टी बांधकर समाधान यात्रा का विरोध किया गया। भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि 17 साल से मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा के वोट से सत्ता पर काबिज है लेकिन आज तक इन्होंने अतिपिछड़ा समाज को सत्ता में समूचित हिस्सेदारी नहीं दी। अतिपिछड़ा समाज की स्थिति दिन प्रति दिन बदतर होते जा रही है। हर साल जहरीली शराब से सैकड़ों लोग इस समाज के मारे जा रहे है लेकिन सरकार की तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।