जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

Edited by: राकेश कुमार
24 अगस्त 2022

पटना: पटना में अपराधियों का आतंक जारी है। अपराधी इतने बेखौफ हो गए है कि बिना किसी डर के कही भी कोई भी वारदात को अंजाम दे देते है। ऐसा ही एक मामला पटना के दीघा इलाके से आ रही है। बिहार की राजधानी पटना के दीघा इलाके में सोमवार की देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। अपराधियों द्वारा करीब 8 से 10 राउंड गोली चलाई गई है। बता दे कि सोमवार रात को अपराधियों ने मर्डर केस के चश्मदीद गवाह पर कई राउंड दनादन फायरिंग की। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे दो लोग गोलीबारी में जख्मी हो गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे अपराधियों ने दीघा थाना इलाके के पीटा पुल पर हत्याकांड के गवाह सीमेंट के कारोबारी परमेश्वर राय को टार्गेट करके दनादन गोलीबारी कर दी। अपराधियों ने कारोबारी को दुकान से घर तक करीब डेढ़ सौ मीटर तक दौड़ाया, हालांकि वह बाल-बाल बच गए। मगर रास्ते से गुजर रहे दो लोग गोलीबारी में जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। परेश्वर ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दीघा थाना पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Loading