जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
रिपोर्ट: राकेश कुमार
12 जून 2022
पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। नीतीश सरकार ने शराब माफिया पर नकेल कसने और शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाने के कई कदम उठाए हैं। इसके बावजूद शराब माफिया नई तकनीक इजाद कर लेते हैं। एक ऐसा ही मामला मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई में सामने आया है, जहां पटना के बिहटा में भारत सरकार प्लेट लगी हुई टाटा सूमो गाड़ी में भोजपुर के रास्ते पटना में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम बिहटा थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिहटा चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया। जांच करते समय एक टाटा सुमो विक्टा की जांच की। गाड़ी के अंदर बने तहखाने और गाड़ी के पीछे डिक्की के नीचे रखे शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में गिरफ्तार हुए तस्करों की पहचान कर ली गई है। तस्करों में पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र निवासी कुंदन शर्मा, परसा थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार और दीघा थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार हैं। बता दे कि भारत सरकार प्लेट लगी वहां के जांच के दौरान पीछे लगी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से तीन तस्कर कार छोड़ वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दूसरी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को अपने कब्जे में कर लिया है और
फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।