जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
11 जून 2022
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने सामाजिक कार्यों में कार्यरत मां वैष्णो देवी सेवा संस्थान को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आईटीसी के द्वारा सामाजिक दायित्वों के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे जनहित में मां वैष्णो देवी सेवा संस्थान को सुपुर्द किया गया है ताकि जरूरतमंद मरीजों के इलाज में मदद हो सके।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजों को भारी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत पड़ी थी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चिकित्सा उपकरण का उपयोग अतिरिक्त ऑक्सीजन के लिए किया जाता है। कोरोना, अस्थमा वाले मरीजों के लिए यह काफी उपयोगी है। इस मौके पर मां वैष्णो देवी सेवा संस्थान के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह, मनीष बनेटिया, अनूप कुमार सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *