जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
11 जून 2022

रांची: नूपुर शर्मा के बयान को लेकर शुक्रवार को नमाज के बाद रांची समेत देशभर में जमकर बवाल हुआ। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची के कई इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और हंगामा किया। इस घटना में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रशासन ने14:28:48 एहतियातन रांची के 13 थाना क्षेत्रों मे धारा 144 लागू कर दिया है। वहीं एक जगह पर 4 या उससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर भी पाबंदी है। लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की गई है। मेन रोड में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को उतारा गया है।

बता दे कि गृह विभाग की कि तरफ से इंटरनेट सेवाओं को भी बंद अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। रांची के लालपुर, लोअर बाजार, डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी, जगन्नाथपुर, कोतवाली, सुखदेव नगर, पंडरा ओपी, चुटिया, डोरण्डा और अरगोड़ा थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया है। किसी तरह की अफवाह न फैले इसे लेकर अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *