वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को बड़ा झटका, वीआईपी के सभी तीन विधायकों ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी को दिया समर्थन…..

जनपथ न्यूज
न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 23, 2022

पटना: बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्‍थापक मुकेश सहनी को सबसे बड़ा झटका लगा है। वीआईपी के तीनों विधायकों मिश्री लाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह ने पार्टी छोड़ दी है। तीनों विधायकों ने बीजेपी को समर्थन भी दे दिया है।

तीनों विधायक बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिले और विधानसभा अध्यक्ष को समर्थन का पत्र सौंपा है। इस दौरान भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधानसभा में वीआईपी पार्टी का भाजपा में विलय किया जा रहा है।

बता दे कि वीआईपी के पास निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में केवल यही तीन विधायक थे। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी खुद विधान पार्षद हैं और उनका कार्यकाल कुछ ही हफ्तों में पूरा होने वाला है। मुकेश सहनी के कार्यकाल पूरा होने के बाद वीआइपी का कोई भी विधायक या विधान पार्षद बिहार में नहीं बच जाएगा।

वीआइपी के तीन विधायकों के भाजपा में विलय के साथ ही मुकेश सहनी की पार्टी का बिहार विधानसभा में अस्तित्‍व खत्‍म हो गया है। अब वीआइपी का प्रतिनिधित्‍व केवल बिहार विधान परिषद में ही शेष रह गया है जो कुछ हफ्तों के बाद खत्म ही हो जायेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *