राकेश कुमार
कोरोना: देश में लगेंगे 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, PM केयर्स फंड से मिलेगा पैसा
देश के कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच PM-केयर्स (PM-CARES) फंड ने देश में 551 समर्पित प्रेशर स्विंग एडसॉर्पशन (PSA) ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के दिशानिर्देशों पर यह मंजूरी दी गई है और इन प्लांटों को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने वाले इन प्लांटों के लिए PM-केयर्स फंड से पैसा दिया जाएगा।
जिला मुख्यालय के अस्पतालों पर बनेंगे प्लांट
ऑक्सीजन से हटाया जाएगा आयात शुल्क
ऑक्सीजन की कमी से लगातार हो रही मरीजों की मौत
ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
जिला मुख्यालय के अस्पतालों पर बनेंगे प्लांट
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि PM-केयर्स फंड से 551 मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाले प्लांटों के लिए रविवार को मंजूरी दी गई है। ये अस्पताल अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जिला मुख्यालय पर चिन्हित अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे। इसके पीछे मूल उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूती देना है।
बयान में कहा गया है कि यह प्रणाली लंबे समय तक सुनिश्चित करेगी कि अचानक ऑक्सीजन की कमी न हो।
अमित शाह और राजनाथ सिंह ने किया फैसले का स्वागत
अमित शाह और राजनाथ सिंह ने किया फैसले का स्वागत
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में 551 मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
दोनों ने कहा कि ये प्लांट जरूरत के समय लोगों के काम आएंगे और ऑक्सीजन उपलब्धता को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि PM-केयर्स फंड ने इस साल की शुरुआत में देश में अतिरिक्त 162 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए लगभग 201 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
ऑक्सीजन से हटाया जाएगा आयात शुल्क
इससे पहले सरकार ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन और संबंधित उपकरणों के सुगम आयात के लिए तीन महीने तक मूल सीमा शुल्क और स्वास्थ्य उपकर हटाने का निर्णय किया था।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्व विभाग को वैक्सीन, ऑक्सीजन और उपचार संबंधी उपकरणों को तत्काल प्रभाव से कस्टम क्लियरेंस देने के निर्देश दिए थे।
इसके अलावा उन्होंने वैक्सीन, ऑक्सीजन और उनसे संबंधित उपकरणों पर सीमा शुल्क नहीं लेने के आदेश दिए थे।
ऑक्सीजन की कमी से लगातार हो रही मरीजों की मौत
ऑक्सीजन की कमी से लगातार हो रही मरीजों की मौत
देश में ऑक्सीजन की कमी से लगातार मरीजों की मौत हो रही है और हाहाकार मचा हुआ है।
गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 25 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके बाद शुक्रवार रात दिल्ली के ही जयपुर गोल्डन अस्पताल में भी इसी तरह 20 मरीजों की मौत हो गई थी।
दिल्ली समेत कई शहरों के अस्पताल ऑक्सीजन खत्म होने की चेतावनी देते हुए मदद की गुहार लगा चुके हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *