20 World Cup 2021 IND Vs NZ: शमी के ट्रोल पर अज़हरुद्दीन ने दिया विराट कोहली का साथ, कहा, शमी के साथ-साथ हर गेंदबाज इस मैच में निखर के सामने आएगा. हम जरूर जीतेंगे
पाकिस्तान से भारत को मिली हार के बाद शमी के लिए सोशल मीडिया पर सैकड़ों संदेश थे जिनमें लिखा गया था कि वह गद्दार है और उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर देना चाहिए
नेशनल: भारत के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर किसी पर हमला करना सबसे निंदनीय है। टी-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद शमी को सोशल मीडिया में ट्रोल किया गया था। कोहली ने मैच के बाद माना था कि पाकिस्तान से टीम इंडिया से बेहतर प्रर्दशन किया था।
कोहली ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्म के आधार पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाने वालों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा,’ मैदान पर हमारे खेलने की एक अच्छी वजह है।
सोशल मीडिया पर लिखने वाले वे रीढहीन लोग नहीं जिनमें किसी व्यक्ति से आमने सामने बात करने का साहस नहीं है।’
इसी बात पर एक बड़ा बयान आया है पूर्व भारतीय कप्तान अज़हरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर अपने Koo ऑफिशियल हैंडल से लिखते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर मुझे पूरा भरोसा है. शमी के साथ साथ हर गेंदबाज इस मैच में निखर के सामने आएगा. हम जरूर जीतेंगे. #BounceBackBoys #IndiaJeetega #ShorMachaoCupLao #SabseBadaStadium #T20WorldCup
इसी के साथ साथ विराट कोहली ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘यह इंसानियत का सबसे निचला स्तर है। किसी पर धर्म के आधार पर हमला करने से ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता है। मैंने कभी धर्म के आधार पर पक्षपात के बारे में नहीं सोचा । धर्म बहुत पवित्र चीज़ है। हमारा भाईचारा, हमारी दोस्ती को हिलाया नहीं जा सकता है और इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। जो लोग हमें समझते हैं, मैं उन्हें श्रेय देता हूं।’
पाकिस्तान से भारत को मिली हार के बाद शमी के लिए सोशल मीडिया पर सैकड़ों संदेश थे जिनमें लिखा गया था कि वह गद्दार है और उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर देना चाहिए। हालांकि उनके कई फैंस और हर क्षेत्र की जानी मानी हस्तियों ने शमी समर्थन किया था। भारत पाक मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया था। शमी ने इस मैच में 43 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।