समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट

समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट……..
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
फरवरी 23, 2022
समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में काली चौक जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लगभग 10 लाख रुपये की लूट हुई है। बुधवार सुबह बैंक खुलने के बाद पांच की संख्या में आए बदमाशों ने इस घटना को पांच मिनट में अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है। हथियारबंद बदमाश दो मोबाइल फोन और तीन टैब भी साथ लेकर गए हैं और भागने के दौरान एक राउंड हवाई फायरिंग भी की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश बैंक पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू हुई है। कोनैला जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक खुलते ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में पहुंचे थे। खाता खुलवाने के नाम पर कैशियर और प्रबंधक से गन प्वाइंट पर मारपीट करते हुए बोल्ट में रखा 9 लाख 79 हजार 171 रुपये ले लिए। वहीं, बैंककर्मियों से दो मोबाइल फोन, तीन टैब लूटकर आराम से भाग निकले।