न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मई 24, 2022
पटना: नीतीश कुमार सोमवार को पटना के गांधी मैदान स्थिति मगध महिला कॉलेज के 504 बेड के जी प्लस 7 की तर्ज पर बने महिमा छात्रावास का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने ऐसी बात कही जिसकी खूब चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमलोग इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे तो एक लड़की नहीं पढ़ती थी, उस समय क्या स्थिति थी, इतना खराब लगता था। कोई भी महिला आ जाती थी तो सब लोग खड़ा होकर महिला को देखने लगते थे। अब देख लीजिए कि इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में कितनी लड़कियां पढ़ रही हैं।
इस दौरान नीतीश कुमार ने उच्च शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़े इसके लिए काम हो रहा है। इंजीनियरिंग हो या मेडिकल कॉलेज सभी कोर्सेज में महिलाओं के लिए प्रदेश में सीटें आरक्षित की गई हैं।