भागलपुर जेडीयू के दलित महादलित सम्मेलन का आयोजन हुआ !
– भागलपुर में जेडीयू के दलित महादलित सम्मेलन का आयोजन हुआ । भागलपुर के टाउन हॉल में आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद आरसीपी सिंह थे । उनके साथ जेडीयू राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन भी थीं। जेडीयू संगठन में दलित और महादलित की भागीदारी पर विस्तार से चर्चा हुई । टाउन हॉल खचाखच भरा हुआ था । पत्रकारों के सवाल के जवाब में संगठन महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि मौजूदा नीतीश सरकार के कार्यों को दलित और महादलित के बीच पहुंचना एवम उन्हें हक हुक़ूक़ के बारे के बताना भी जेडीयू के कार्य है। आरसीपी सिंह ने कहा कि कोई अन्य पार्टी दलित और महादलित को बरगलाए नहीं, इसलिए यह कारवां निकला है। 6 चरणों मे अभी सम्मेलन चल रहा है। आगामी 9 अक्टूबर से राज्य के तमाम ज़िलों में जेडीयू के संगठन विस्तार के वास्ते इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा ।