बिहार के ताजा खबरेंराज्य
तेजस्वी बोले-देश का संविधान खतरे में; पूरे परिवार की कुर्बानी दे देंगे, लेकिन आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे

जनपथ न्यूज़ सीवान. ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ के दूसरे चरण में तेजस्वी यादव सोमवार को सीवान पहुंचे। गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है। इसका मतलब गरीबों, शोषितों और वंचितों का आरक्षण भी खतरे में है। इसी को बचाने के लिए मैं जनता की अदालत में आया हूं।
तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा और जो भेदभाव था उसे खत्म करने के लिए आरक्षण दिया। आज आरएसएस, मोहन भागवत, प्रधानमंत्री मोदी और सत्ता में बैठे लोग दलितों का अधिकार आरक्षण छीनना चाहते हैं। उसे खत्म करना चाहते हैं।