जनपथ न्यूज़ मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार सुबह एसटीएफ(स्पेशल टास्क फोर्स) और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से करीब 50 राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा में मोहम्मद असलम गैंग के कुछ लोग छिपे हैं। एसटीएफ की टीम जैसे ही इलाके में पहुंची, गैंग के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपराधियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद असलम, मोहम्मद नसरुल, शंभू मंडल, दशरथ सिंह और जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
गैंग का सरगना गिरफ्तार, कई मामलों का हो सकता है खुलासा
पुलिस ने बताया कि मो. असलम गैंग का लीडर है और हत्या के कई मामलों में जेल जा चुका है। असलम पर 8 मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर चल रहा था। मो. नसरुल और शंभू मंडल भी पहले जेल जा चुका है। अपराधियों के पास से 2 थ्री फिफ्टीन राइफल, 3 देसी कट्टे, 87 गोली, 13 खोखे और 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूर्व में हुई मुठभेड़ के कई मामलों के बारे में खुलासा हो सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *