राशन वाहन को रवाना करने का मकसद ठेके मजदूर के जो लोग है उनका परिवार भूखा ना हो इस बात का ध्यान रखा गया है जरूरत मंद तक ये राशन पहुचे उसका भी ध्यान रखा गया है भाजयुमो नेता राघवेन्द्र ने कहां है कि मैं पूर्व में भी इसी PMCH में आकर के हमने जहानाबाद में एक वाहन के बगैर एक महिला अपने पुत्र को खो चुकी थी उसके लिए हमे मन मे आया पीड़ा थी ऐसे में हमने अपना निजी वाहन PMCH को मरीजो को लाने और ले जाने के लिए पहुचाया और ये हमारा लगातार प्रयास जारी है राघवेन्द्र ने कहां की हमने आवास भी हमने उन डॉक्टरों को रहने के लिए दिया है जो इस कोरोना महामारी में मरीजो की सेवा कर रहे है उनके लिए निशुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था हम लोगो ने करवाई है लगातार हमारी यह हमारी यह प्रक्रिया जारी रहेगी हमारी छमता प्रभु की कृपा से बढ़ती रहे हमारी मित्रमंडली और समाज के सहयोग से ऐसे ही कारमा आगे बढ़ता रहे
वही पटना PMCH अधीक्षक डॉक्टर विनय कारक ने कहां की इस तरह का कार्यक्रम सराहनीय है इस तरह से लोग आगे आ जायेंगे तो कोरोना की विजय पाने की दिशा में हमलोग सार्थक कदम उठाएंगे आगे भी इसपर विजय पाएंगे ।