यह मेरा परिवार,यह मेरी जिम्मेदारी” अभियान के तहत शहर के वैसे एक हजार परिवार कि ज़िम्मेदारी लेने का निर्णय लिया था जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और उन्हें राशन की ज़र्रूरत है..
वैसे सभी परिवारो की सूची तैयार कर ली गई है एवं युवासाथियों के सहयोग से अपने आवास पर राशन सामग्री के पैकेट बनाने का कार्य भी आरंभ कर दिया है..आगामी दो से तीन दिन के अंदर सभी के घरों तक जाकर उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी..
मैं भाई मोंटी जोशी जी,भाई जॉनी जी,भाई रंजीत जी,भाई अभिनंदन यादव जी,भाई सम्राट,भाई प्रियरंजन,भाई मानस,भाई अयाज़,भाई शमशेर,एवं भाई रंजीत जी सहित सभी युवासाथियों का हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूँ जिनका लॉकडाउन के बाद से अब तक के मेरे मुहिम में अभूतपूर्व योगदान रहा है और इनके सहयोग के कारण ही लगातार इस मुहिम को जारी रख पाना सम्भव हो सका है..