न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Reported by: विकास कुमार, सहरसा
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 19, 2022
सहरसा :- गांवों तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्थित प्रियवर्त उच्च विद्यालय पंचगछिया परिसर में मंगलवार को विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। गांवों तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएचसी पंचगछिया द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य मेला में कई काउंटर लगाए गए थे। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मोतियाबिद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधाएं थी। इसके अलावा ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
स्थानीय विधायक गुंजेश्वर साह ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आमजन को बहुत लाभ मिलता है। वहीं, मेला में स्टाल लगा महिला पर्यवेक्षिका अनुष्ठा कुमारी द्वारा अपने अधीनस्थ पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों का अन्नप्राशन दिवस भी मनाया गया।
पीएचसी पंचगछिया के स्वास्थ्य प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि मेला में विभिन्न पंचायतों से आए 21 सौ लोगों का पंजीकरण चिकित्सीय जांच किया गया। इसमें 17 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 19 लोगों का हेल्थ आईडी कार्ड, दो हजार के बीच दवा वितरण, 905 लोगों का जांच, 105 गर्भवती महिलाओं की जांच एवं 225 महिलाओं को परिवार नियोजन कराने की सलाह एवं सामग्री उपलब्ध कराई गई।मेला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक राजकुमार सिंह, बीएमसी दिनेश लाल दास, डा. धीरज कुमार मुन्ना, डा. मुकेश पंडित, डा. राजेश रंजन, बीसीएम विजय कुमार, सीएचओ गौरव कुमार एवं गणेश कुमार आदि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *