जनपथ न्यूज़ नवादा. बिहार में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयानबाजी और उपवास को लेकर सिसायत गर्म हो गई है। एक तरफ भाजपा ने कुशवाहा से अपनी स्थिति जल्द स्पष्ट करने को कहा है तो वहीं राजद का कहना है कि कुशवाहा एनडीए में हैं लेकिन काम महागठबंधन के लिए कर रहे हैं।
भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। उन्हें दूसरे घटक दलों की तरह एनडीए के फोरम पर अपनी बातों को रखना चाहिए। बयानबाजी से अच्छा होगा कि वे बैठक में अपनी बातों उचित ढंग से रखें और जल्द अपनी स्थिति स्पष्ट कर दें।
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा क्या कहते हैं और क्या करते हैं इस पर उनकी पार्टी ही प्रतिक्रिया दे सकती है। जदयू ऐसे मामलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देगी।
राजद नेता विजय प्रकाश ने कुशवाहा के उपवास को लेकर कहा कि वे हैं तो एनडीए में लेकिन काम महागठबंधन के लिए कर रहे हैं। कुशवाहा के बयानबाजी से यह साफ है कि वे एनडीए छोड़कर जल्द महागठबंधन में शामिल होंगे।
