जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
8 जुलाई 2022
पटना: बुधवार को दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सीनियर टीटीई दिनेश कुमार सिंह और बख्तियारपुर रेल थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के बीच हुई मारपीट के मामले में सुनील कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें पटना रेल पुलिस लाइन बुला लिया गया है। गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बख्तियारपुर रेल थाना प्रभारी का लाइन क्लोज कर दिया है। रेल एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
सुनील कुमार सिंह बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और काफी समय से इनका ट्रांसफर रेल पुलिस में है। बता दे कि बीते बुधवार को थानेदार पटना आए थे और दिन में मीटिंग अटेंड कर शाम को वापस दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से बख्तियारपुर जा रहे थे। इसी क्रम में चलती ट्रेन में सीनियर टीटीई दिनेश कुमार सिंह द्वारा केवल टिकट के बारे में पूछने पर थानेदार ने पहले टीटीई के साथ बहस की और बाद में टीटीई के साथ मारपीट की। सीनियर टीटीई ने थानेदार पर बुरी तरह से पीटने का गंभीर आरोप लगाया था।
90 total views, 3 views today