बिहार के ताजा खबरेंराज्य

आज से शिव का प्रिय मास सावन शुरू, 22 को पहला सोमवार

जनपथ न्यूज़ :- भगवान शिव का प्रिय मास सावन बुधवार से आरंभ हो रहा है। सावन शुभ और विशेष संयोग के साथ बुधवार से प्रारम्भ होकर 15 अगस्त को संपन्न होगा। हिन्दू धर्म में सावन महीने का खास महत्व है। इस महीने में भगवान शंकर की पूजा पूरे हर्षोल्लास से की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनोवांछित जीवन साथी प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। विवाहित औरतें श्रावन महीने का सोमवार व्रत रखती हैं तो उन्हें भगवान शंकर सौभाग्य का वरदान देते हैं । कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित राकेश झा शास्त्री ने बताया कि भगवान शिव को सावन का महीना प्रिय होने का कारण यह भी है कि भगवान शिव सावन के महीने में पृवी पर अवतरित होकर अपनी ससुराल गए थे और वहां उनका स्वागत अघ्र्य और जलाभिषेक से किया गया था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक वर्ष सावन माह में भगवान शिव अपनी ससुराल आते हैं। भूलोकवासियों के लिए शिव कृपा पाने का यह उत्तम समय होता है। श्रवण नक्षत्र व प्रीति योग का बना उत्तम योगसावन मास का प्रारम्भ श्रवण नक्षत्र व प्रीति योग से होने से बहुत ही उत्तम योग बन रहा है। इस योग को सर्वार्थ सिद्धि योग के बराबर ही माना जाता है। श्रद्धालुओं को इस मास में शिव पूजन से विशेष पुण्य प्राप्ति होगी । सावन के महीने में शिव पूजन के साथ ऊं नम: शिवाय: का जाप, शिव पंचाक्षर, रुद्राष्टक, शिव चालीसा आदि का पाठ करने से मनचाहा वरदान मिलता है। इस साल श्रावण मास में पड़ेंगे चार सोमवार उ17 जुलाई -श्रावण मास प्रारम्भ उ22 जुलाई- सावन का पहला सोमवार व्रतउ29 जुलाई – सावन का दूसरा सोमवार व्रत उ 01 अगस्त- हरियाली अमावस्याउ03 अगस्त -हरियाली तीज उ05 अगस्त -सावन का तीसरा सोमवार और नागपंचमी उ12 अगस्त-सावन का चौथा एवं अंतिम सोमवार व्रत उ15 अगस्त-सावन का अंतिम दिन तथा पूर्णिमा, रक्षाबंधन राशि के अनुसार करें शिव की पूजा, मिलेगा मनचाहा वरदान उमेष राशि के जातकों को शिव जी को लाल चंदन व लाल रंग के फूल चढ़ाना चाहिए व ऊं नागेश्वराय नम: का जाप करना शुभ फलदायी होगा।उ वृषभ राशि के जातकों को चमेली के फूल चढ़ाकर रुद्राष्टाक का पाठ करने से आशातीत लाभ होगा। उ मिथुन राशि के जातक को शिव जी को धतूरा, भांग चढ़ाकर साथ में पंचाक्षरी मंत्र का जाप करने से लाभ होगा। उ कर्क राशि के जातक शिवलिंग का भांग मिश्रित दूध से अभिषेक करें और रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें, अत्यंत लाभ होगा। उसिंह राशि के जातक पूरे माह शिव जी को कनेर के लाल रंग के फूल अर्पित करें तथा शिव मंदिर में शिव चालीसा का पाठ करें। उ कन्या राशि के जातक शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि का श्रृंगार चढ़ाएं और पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें तो लाभ होगा। उ तुला राशि के जातक मिश्री मिले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए शिव के सहस्रनाम का जाप करें। उ वृश्चिक राशि के जातक भोलेनाथ को गुलाब का फूल व बिल्वपत्र की जड़ चढ़ाएं और नित्य रुद्राष्टक का पाठ करें। उ धनु राशि के जातकों को चाहिए कि वे प्रात: शिवजी के चरणों में पीले फूल अर्पित करें, प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाएं और शिवाष्टक का पाठ करें।उ मकर राशि के जातक शांति और समृद्धि के लिए शिव जी को धतूरा, फूल, भांग एवं अष्टगंध चढ़ाकर पार्वतीनाथाय नम: का जाप करें। उ कुंभ राशि के जातक शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें एवं शिवाष्टक का पाठ करें, आर्थिक लाभ मिलेगा। उ मीन राशि के जातक शिवलिंग पर पंचामृत, दही, दूध व पीले फूल चढ़ाएं एवं चंदन की माला से 108 बार पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें, धन-धान्य में वृद्धि होगी।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button