आज देश में कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान भारतीय रेलवे ने आज मंगलवार से विशिष्ट मार्गों पर ट्रेन सेवा आरंभ कर दी है इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ट्रेनों के आंशिक परिचालन के दौरान सभी मेल / एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सेवाओं सहित अन्य नियमित यात्री सेवाएं अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। मंगलवार से शुरू की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से राजधानी एक्सप्रेस आज मंगलवार से दिल्ली के लिए खुलेगी। इन विशेष ट्रेनों में केवल वातानुकूलित श्रेणी की बोगी होंगी, अर्थात् प्रथम, द्वितीय और तृतीय एसी इन ट्रेनों का किराया भी राजधानी एक्सप्रेस श्रेणी के ट्रेनों के जैसा होगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि किसी भी किराया में फूड तथा कैटरिग का शुल्क शामिल नहीं किया जाएगा प्री-पेड भोजन बुकिंग, ई-कैटरिंग के लिए प्रावधान नहीं हैं। लेकिन आईआरसीटीसी भुगतान के आधार पर सीमित खाने और पीने के पानी के लिए प्रावधान करेगा। टिकट बुक करते समय इस आशय की जानकारी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। इन ट्रेनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को खुद से भोजन तथा पानी साथ लेकर चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले 24 घंटे तक ऑनलाइन रद्दीकरण की अनुमति दी जाएगी।रद्दीकरण शुल्क 50 प्रतिशत किराया होगा ।