अथमलगोला के सूरज की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

जनपथ न्यूज़ : अथमलगोला के नीरपुर निवासी सुदामा सिंह के पुत्र स्व सूरज कुमार को अंतिम विदाई देने हेतु जनसैलाब उमड़ पड़ा।ज्ञात हो कि बेगूसराय जिला पुलिस बल में कार्यरत सूरज कुमार को डयूटी पर से लौटने के क्रम में मोकामा बाईपास के रेल ओवरब्रिज के निकट तीन दिनों पूर्व अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी।घायल अवस्था मे ही उन्होंने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी।तत्पश्चात आनन फानन में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन रक्तस्राव नही रुकने के कारण चिकित्सकों ने परिजनों को बेहतर इलाज हेतु दिल्ली ले जाने का सुझाव दिया।परिजन एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली ले भो गए ।लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।वहां पहुंचते ही इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
आज देर शाम उनका पार्थिव शरीर आवास पर पहुंचते ही पूरा माहौल रुदन क्रंदन से भर उठा।हजारों नम आंखें अपने दुलारे के अंतिम दर्शन को मानो बैचेन थी।अनुमंडल प्रशासन ने डीएसपी कमलाकांत प्रसाद और थानाध्यक्ष प्रभात शरण के नेतृव में अपने साथी को अंतिम सशस्त्र सलामी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत सूरज कुमार अपने पीछे अंशु और अमन नाम के दो चिराग छोड़ गए है।समाज मे खुशमिजाजी और मिलनसार भाव की पहचान रखने वाले सूरज की हुई मौत से पूरा क्षेत्र सदमे में है।