अपराध पर जीरो टॉलरेंस 11 दिनों में दूसरी बार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग, शराब माफियाओं पर भी कसेगी नकेल

जनपथ न्यूज़: बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी तरह से सख्त रवैया अपना रखा है। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे से ही सीएम हाउस स्थित नेक संवाद में यह मीटिंग चल रही है। इसमें चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार, होम सेक्रेटरी और DGP एसके सिंघल भी शामिल हैं। पिछले दो घंटे से जारी इस मीटिंग में अब तक कई बिंदुओं पर चर्चा हो चुकी है। क्राइम कंट्रोल को लेकर नीतीश कुमार की तरफ से कई दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
शराब माफियाओं पर कैसे शिकंजा कसना है? इस पर निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों से स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें राज्य के अंदर एक मजबूत लॉ एंड ऑर्डर चाहिए। जनता भयमुक्त हो, इसके लिए क्राइम को कंट्रोल करना होगा। अपराधियों पर लगाम लगानी होगी। सही तरीके से पुलिसिंग करनी होगी। अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा करना होगा।
गौरतलब है कि नई सरकार बनने के बाद लॉ एंड ऑर्डर पर महज 11 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह दूसरी मीटिंग है। इससे पहले 28 नवंबर को राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का उन्होंने रिव्यू किया था।