जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
जितेन्द्र कुमार सिन्हा
7 अप्रैल 2024
“मेरी पार्टनर ने बीच में हीं अनुबंध तोड़ इस दुनिया से अलविदा कह दिया। आगे की यात्रा तुम्हारे साथ बिताए एक एक दिन के साथ समाजसेवा और राष्ट्रसेवा में गुजरेगा। मेरे जेहन में एक एक सेकेंड तुम जीवित हो और रहोगी। मुझे शक्ति देते रहना जैसे 2003 से 30 मार्च 2024 तक देती रही। संघर्ष तुमसे सीखा है। बिना किसी के सपोर्ट के जीवन जीने का संघर्ष करके मार्ग बनाना हमेशा याद आता रहेगा। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि तुम मेरे साथ नहीं हो। ठाकुर जी तुम्हारी रक्षा करेंगे और अपने चरणों में स्थान देंगे।” उक्त बातें मासिक पत्रिका *केवल सच* और *केवल सच टाईम्स* के संपादक ब्रजेश मिश्रा ने कही है।
ध्यातव्य है कि बिहार के चर्चित एवम लोकप्रिय संपादक ब्रजेश मिश्रा की अर्ध्यांगनी सुषमा मिश्रा का आकस्मिक निधन विगत शनिवार को नई दिल्ली में हो गया था। स्व० सुषमा मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री राणा राजेन्द्र प्रसाद, भाजपा के जिला मंत्री शोभा देवी, साहित्यकार राम जतन यादव, स्थानीय नेतागण शामिल थे। ब्रजेश मिश्रा की अर्धांगनी की अस्वस्थता के कारण उनकी सघन चिकित्सा दिल्ली में चल रही थी। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
गुलवीघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूचना एवम जनसंपर्क विभाग के सेवा निवृत जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पत्रकार मासिक पत्रिका उभरता बिहार के संपादक राजीव रंजन, बी एन 24 लाइव के संपादक कुन्दन पांडेय, पत्रकार किशोर जी, फोटोजर्नलिस्ट त्रिलोकी नाथ प्रसाद सहित लगभग 200 पत्रकार एवम शुभचिंतक शामिल थे।