दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटेगा, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की नई गाइडलाइंस

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटेगा, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की नई गाइडलाइंस……..
जनपथ न्यूज
रिपोर्ट: मयूर चौधरी
Edited By: Rakesh kumar
जनवरी 27, 2022
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए पाबंदियों में रियायत देने का फैसला किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाया जाएगा, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही बाजारों में ऑड-ईवन व्यवस्था भी खत्म की जाएगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
प्रतिबंधों में राहत के बाद दिल्ली में अब रेस्टोरेन्ट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगे। अभी तक रेस्तरां से सिर्फ होम डिलीवरी और टेक अवे का विकल्प था। दिल्ली के सरकारी दफ्तर भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। हालांकि, शिक्षण संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे और शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी। पहले 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार-विमर्श के लिए आज बैठक बुलाई थी और इसी बैठक में रियायत देने का फैसला लिया गया।
![]()



