जनपथ न्यूज़ डेस्क

जनजागरूकता के साथ संतुष्टिकरण को सुनिश्चित करेगा वित्त मंत्री का बिहार दौरा : विजय कुमार सिन्हा

डबल इंजन सरकार के प्रयासों से हो रहा वंचित तबके का समेकित विकास : विजय कुमार सिन्हा

डबल इंजन सरकार की योजनाएं बन रहीं विकास की गारंटी : विजय कुमार सिन्हा

संतुष्टिकरण और समावेशन डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता : विजय कुमार सिन्हा

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के दो दिवसीय बिहार दौरे का स्वागत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि माननीया वित्त मंत्री जी का यह दौरा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी विकसित भारत विजन का ही हिस्सा है । जिसमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बिना लीकेज के योजनाओं का लाभ देने पर बल दिया जा रहा है । क्रेडिट आउटरीच का वित्त मंत्री का यह प्रयास हाशियग्रस्त और जरूरतमंद लोगों में जागरूकता बढ़ाकर योजनाओं का सर्वोत्तम लाभ देने का एक सराहनीय प्रयास है ।

श्री सिन्हा ने आगे कहा कि आंकड़े इस बात की गवाही 2014 से ही मोदी जी की NDA सरकार के प्रयासों से राज्य में सस्ते ऋण की उपलब्धता में उत्तरोत्तर वृध्दि हुई है । 2013 में जहां ऋण-जमा अनुपात (सीडी रेशियो) जहाँ 30 प्रतिशत था वहीं आज यह करीब 2 गुना बढ़कर 58 प्रतिशत तक पहुंच गया है । इसके चलते राज्य के असंगठित क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में गुणात्मक सुधार हुआ है । इसके अतिरिक्त क्रेडिट आउटरीच के प्रयास से उद्यम और स्वरोजगार को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है । जिससे राज्य के युवा और महिला उद्यमी व्यापक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं ।

श्री सिन्हा ने कहा कि हमारी NDA सरकार वंचित तबके के सशक्तिकरण के लिए भी ‘संतुष्टिकरण’ के संकल्प के साथ लगातार प्रयासरत है । यही वजह है कि मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, किसानों के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज जैसे पहल योजनाओं के क्रियान्वयन की ‘केस स्टडी’ बनकर उभर रहे हैं । मसलन जहाँ पिछले वर्ष मुद्रा योजना के तहत देशभर के 46 लाख छोटे उद्यमियों को 28 हजार करोड़ रुपए के ऋण उपलब्ध कराए गए वहीं पीएम स्वनिधि के तहत बैंकों ने करीब 85 प्रतिशत ऋण आवेदन स्वीकृत किये । ये तथ्य बताते हैं कि जिन्हें बीती सरकारों के दौर में कोई पूछता नहीं था उन्हें आज हमारी NDA की सरकार पूज रही है ।

श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य में NDA की डबल इंजन सरकार होने से बिहार को काफी फायदा मिल रहा है । बजटीय प्रावधानों से लेकर बुनियादी ढांचे के विकास जैसी परियोजनाओं में मोदी जी का विशेष स्नेह तो राज्य को मिल ही रहा है । साथ ही सामाजिक और आर्थिक समावेशन से जुड़ी योजनाओं का फायदा राज्य को हो रहा है । इससे माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विकसित बिहार बनाने के हमारे प्रयासों में काफी मदद मिल रही है।

Loading