वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने किया एनडीए बैठक का बहिष्कार……..
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 26, 2021
मुकेश सहनी के साथ कल बनारस एयरपोर्ट पर जो भी हुआ उससे वो बहुत नाराज है। आज उन्होंने NDA विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया और साथ ही उन्होंने गठबंधन के साथियों पर बड़ा आरोप लगाया है। मुकेश साहनी ने कहा कि आज मैंने एनडीए की बैठक का बहिष्कार किया है। क्योंकि यहां विधायकों मंत्रियों की बात सुनी नहीं जाती है। हम एनडीए का हिस्सा हैं हमें अपनी बात रखने का हक है। मुकेश साहनी ने कहा कि सन ऑफ मल्लाह की धमक उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दे रही है। प्रदेश को सन ऑफ मल्लाह से डर लगता है। वहां 5 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए।
मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मेरा डर दिखा यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। 5 हजार पुलिस लगाया। नरेंद्र मोदी का विश्वास है कि सबका साथ सबका विकास हो। योगी जी को समझने की जरूरत है कि यहां पर सबका विकास सबका साथ नहीं दिखाई देता। मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि योगी ने इसकी आजादी नहीं दी। योगी ही बताएंगे आखिर उन्होंने क्यों हमें आजादी नहीं दी। एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ सबका विकास और हम एक मूर्ति लगाने गए तो रोका गया।
बता दें कि मॉनसून सत्र के आगाज के मौके पर बिहार विधान मंडल परिसर में सोमवार को NDA की बैठक में मुकेश सहनी की पार्टी शामिल नहीं हुई थी। जबकि, विधान सभा के सेंट्रल हाल में हुई बैठक सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित थी और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी , जीतन राम मांझी सहित कई विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे, लेकिन एनडीए विधायक दल की बैठक में न तो मुकेश सहनी पहुंचे और न ही विधान सभा में मौजूद होने के बावजूद उनकी पार्टी के कोई विधायक भी मीटिंग में शामिल हुए। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी बनारस में हुई घटना से बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के अमिलहरा में प्रशासन ने विकासशील इंसान पार्टी को रविवार को पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं करने दी। प्रशासन ने प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया और इसका अनावरण करने आ रहे वीआईपी अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी को वाराणसी हवाई अड्डे से ही वापस लौटा दिया।