दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया विजयादशमी उत्सव

शताब्दी वर्ष के अवसर पर पथ संचालन का आयोजन

जनपथ न्यूज़ डेस्क/दिल्ली

2 अक्टूबर 2025

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक विजयादशमी उत्सव दिनांक आज दिल्ली के राजकीय सह शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेब सराय में सम्पन्न हुआ। आपको बता दें, इस वर्ष संघ शताब्दी वर्ष के रूप में यह उत्सव मनाया गया क्योंकि 1925 में संघ की स्थापना हुई और 2025 में संघ के 100 वर्ष पुरे हो गए.

उत्सव का प्रारंभ परंपरागत विधि से शस्त्र पूजन के साथ किया गया। इसके पश्चात पथ संचलन यानि मार्च पास्ट का आयोजन हुआ जिसमें कुल 1000 की स्वंयसेवको स्वयंसेवकों ने गणवेश में भाग लिया। मार्च पास्ट के दौरान अनुशासन, एकरूपता और देशभक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। मार्ग में समाज के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया.

कार्यक्रम के दौरान संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान केंद्रित कराया गया तथा समाज को संगठित करने की आवश्यकता और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मातृशक्ति एवं युवाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों की उपस्थिति रही।

मुख्य वक्ता माननीय विभाग संघचालक आर के पूरम विभाग श्रीमान बृजेश पांडे जी ने अपने उद्बोधन में संघ स्थापना की पृष्ठभूमि व 100 वर्षों की यात्रा की वृतांत के साथ साथ संघ द्वारा होने वाले समाज परिवर्तन के प्रयोगों की जानकारी साझा की। पंच परिवर्तन के विषय जिनमें पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली , सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, नागरिक कर्त्तव्य, स्व का बोध पर जोर दे कर समाज को पंच परिवर्तन का संकल्प लेने का आग्रह किया।

मुख्य अतिथि श्रीमान रविंद सोनी जी, कुल सचिव साउथ एशियन यूनिवर्सिटी जी ने संघ द्वारा होने वाले समाज परिवर्तन के योजनाओं की सहराना की और समाज जगत के आएं बंधुओं से इस पवित्र कार्य में जुड़ने और सहयोग करने का निवेदन किया. विजयादशमी उत्सव ने समाज में सकारात्मक ऊर्जा, अनुशासन, संगठन और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना के साथ हुआ। अंत में, श्रीमान अरुण, नगर कार्यवाह छत्तरपुर मिहिरावली जिला जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.

Loading

Related Articles

Back to top button