जनपथ न्यूज़ पटना : दरौंधा विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ना व्यास सिंह को महंगा पड़ा गया. बीजेपी ने इसे पार्टी अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. वहीं बीजेपी ने शारदानंद द्विवेदी को भी अनुशासनहीनता के आरोप में छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बता दें कि व्यास सिंह सिवान जिला में पार्टी के उपाध्यक्ष थे और बागी उम्मीदवार के तौर पर दरौंधा विधानसभा उप चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. पार्टी नेताआों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों नेताओं को समझाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन दोनों नेताओं ने अपना विरोध नहीं छोड़ा.
बता दें कि दरौंधा में एनडीए उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी व्यास सिंह को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वो अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं लेते हैं तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *