अब आउटसोर्सिंग से होगी शहर की सफाई

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
18 फरवरी 2023

भागलपुर :शहर के सभी हथिया नालाें पर ढक्कन लगाकर माॅर्निंग वाकराें के लिए नया लेन बनेगा। शहर के सभी एंट्री प्वाइंट पर गेट बनाया जाएगा। अब आउटसाेर्सिंग से शहर की सफाई हाेगी। मानसून से पहले नालाें की उड़ाही की जाएगी। लेकिन घर-घर पानी के लिए अगले साल का इंतजार करना हाेगा।
नगर सरकार की पहली बैठक में उक्त फैंसले लिये गए। निगम के सामान्य बाेर्ड की पहली बैठक 7 घंटे तक दाेपहर दाे बजे से रात नाै बजे तक चली। बैठक की अध्यक्षता मेयर डाॅ०वसुंधरा लाल ने की।

संचालन नगर आयुक्त डाॅ० याेगेश कुमार सागर ने किया। बैठक में स्थायी समिति सदस्य डाॅ०प्रीति शेखर ने कहा कि निगम जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ट्रेड लाइसेंस, नक्शा निर्माण समेत अन्य कार्याें की टाइमलाइन तय करे। इसके लिए अलग काउंटर बने। इस पर सहमति बनी। बैठक में हर वार्ड के एक-एक प्राथमिक विद्यालय काे गाेद लेकर स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित करने पर सहमति बनी। इसकी शुरुआत मंदराेजा स्कूल से हाेगी।
कुत्ताें के हमले से जख्मी हाेनेवालाें की तादाद बढ़ने पर मेयर ने वैक्सीनेसन पर जाेर दिया। संजय सिन्हा के लाजपत पार्क का स्वामित्व वन विभाग से निगम के पास लेने पर भी मुहर लगी। गर्मी के माैसम में जलापूर्ति से रिटायर हाेनेवाले कर्मियाें काे दाेबारा काम पर रखने,पार्षद रश्मि रंजन की मांग रेड क्राॅस राेड में सड़क निर्माण पर भी सहमति बनी।

*ऐप से हाेगी कूड़ा के उठाव की निगरानी*: पार्षद रंजीत कुमार ने याेजना का टाइमलाइन तय करने, बबिता देवी ने माउंट असीसी स्कूल राेड में ढक्कनयुक्त नाला निर्माण,माेंटी जाेशी ने कमर्शियल बिल्डिंग में शाैचालय निर्माण अनिवार्य करने व डिप्टी मेयर डाॅ०सलाहउद्दीन अहसन ने तातारपुर गाेदाम में कर्मचारियाें के लिए आवास बनाने की मांग की। इस मौके पर नगर आयुक्त ने निगम के खजाने का भी हिसाब दिया और कहा कि ठेकेदाराें पर लापरवाही के आराेपाें जांच काे कमेटी बनेगी। नाथनगर में वेंडिंग जाेन में जाे दुकान नहीं लगा रहे, उसे हटाकर दूसरे काे दिया जाएगा। नाला उड़ाही के लिए इस बार इंजीनियराें की जिम्मेदारी तय हाेगी।ऐप से कूड़ा उठाव की निगरानी हाेगी। क्यूआर काेड सिस्टम भी जल्द लागू हाेगा। ऐप बन रहा है, जिसमें हर काम की टाइमलाइन तय रहेगी।

*ये महत्वपूर्ण निर्णय भी हुए*

• मिरजानहाट स्कूल के सामने खाली मैदान में पार्क बनेगा।
• चंपानाला पुल के पास कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण।
• हर वार्ड के एंट्री प्वाइंट पर पार्षद का नाम और माेबाइल नंबर लिखा जाएगा।
• लाजपत पार्क का स्वामित्व वन विभाग से वापस लेने का प्रस्ताव ।
• दीपनगर चाैक पर पीपीपी माेड में मार्केटिंग काॅम्पलेक्स का निर्माण ।
• ई-रिक्शा स्टैंड के लिए हर वार्ड में जमीन आउटसाेर्स एजेंसी काे दी जाएगी ।
• टीएनबी काॅलेजिएट मैदान में पार्क बनाया जाएगा।
• वर्षा जल संचय, वाटर हार्वेस्टिंग,कुओं व तालाबाें की उड़ाही हाेगी।
• घंटाघर के पास दुकान लेकर किराया लगाने वालाें का लाइसेंस रद्द हाेगा।
• पानी देने व कूड़ा उठाने काे जल्द शुल्क तय हाेगा ।
• एनजीटी के गाइडलाइन के अनुसार फाॅग खत्म करने का गन, स्प्रिंकलर की खरीद हाेगी।
• शहर में आग से तत्काल बचाव के लिए बाजार एरिया में फायर हाइड्रेंट लगेगा।

Loading