पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
Trending

अभियान -40 (आईएएस) के तीन विद्यार्थियों ने यूपीएससी में लहराया सफलता का परचम

अभियान-40 (आईएएस) ने यूपीएससी के टॉपरों को किया सम्मानित 

पटना: गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रतिष्ठित संस्थान, अभियान-40 (आईएएस) ने आज बीआईए सभागार, पटना में “यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के टॉपरों का सम्मान समारोह” और “विद्यार्थियों के साथ प्रेरक संवाद” का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित करना और aspiring civil servants को उनकी सफलता की कहानियों और अनुभवों से प्रेरित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ “अभियान-40 (आईएएस) का प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री” के प्रदर्शन से किया गया, जिसने संस्थान के 12 वर्षों के निःस्वार्थ प्रयासों को प्रदर्शित किया। इस मौके पर संस्थान के संस्थापक सह निदेशक बिलास कुमार ने कहा संस्थान ने पिछले 12 वर्षों में आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त में आईएएस परीक्षा की तैयारी कराकर बड़ी संख्या में सफलताएं दिलाई हैं। इसी कड़ी में यूपीएससी सिविल सर्विसेज, 2024 में इन तीन बच्चों ने सफलता प्राप्त कर हमें गौरवान्वित किया है।

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. एनके अग्रवाल, अश्विनी कुमार (आईआरएस), आशुतोष शर्मा (आईआरएस), श्री पारसनाथ (एडीजी, बिहार), प्रो. संजय कुमार (कुलपति, मुंगेर विश्वविद्यालय), और श्री जितेन्द्र गंगवार (महानिदेशक, विजिलेंस) ने उपस्थित छात्रों को संबोधित किया और अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर,  वरिष्ठ आईएएस एवं भू राजस्व पर्षद के सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने यूपीएससी में सफल हुए छात्रों एवं अभियान – 40 (आईएएस) को बधाई दी। उन्होंने  यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो से मुखातिब होते हुए कहा कि “यह सफलता आप भी प्राप्त कर सकते हैं। आप सही दिशा में लगातार और कठिन परिश्रम करें। सफलता आपकी कदम चूमेगी।”

दूसरे सत्र में, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के टॉपरों का भव्य सम्मान किया गया। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में टॉपरों की माताओं को फलों से तौलने का विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। टॉपरों ने अपनी सफलता की कहानी और प्रेरणादायक संबोधन के माध्यम से उपस्थित छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद विद्यार्थियों के साथ टॉपरों का सीधा संवाद और प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जहाँ छात्रों को अपने आदर्शों से सीधे सवाल पूछने का अवसर मिला।
दधन्यवाद ज्ञापन पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर आर एन दिवाकर ने किया।

पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button