फिल्म “तरकीब” की शूटिंग नवम्बर में शुरू होगी
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (मुंबई), 10 अक्टूबर ::
नोबल प्रोडक्शन्स के बैनर तले मशहूर गायक उदित नारायण की आवाज में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ विक्रांत सिंह स्टारर फिल्म (तरकीब) का मुम्बई में हुआ मुहूर्त।
सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म में विक्रांत सिंह, अरविन्द तिवारी, सुजान राम सिंह, अमितेश श्रीराम, रत्न सिंह, विनीत विशाल ,भानू सिंह , गायक देवराज मुन्ना सहित कई कलाकार शामिल हैं।
फिल्म “तरकीब” के संगीतकार पवन मुरादपुरी, लेखक जितेंद्र यादव, गीतकार अयाज़ गोरखपुरी, डीओपी युधिष्ठर बेहेरा, कॉस्ट्यूम डिजाइनर अंकिता राय, कॉन्सेप्ट और ईपी अरविन्द तिवारी है।
फिल्म “तरकीब” की शूटिंग की शुरुआत नवंबर महीने में होगी। शेड्यूल के अनुसार फिल्म का पहला शूटिंग आजमगढ़ में उसके बाद जौनपुर और फिर बनारस में की जाएगी। फिल्म का भरपूर आनंद परिवार के साथ देखा जा सकता है।
335 total views , 1 views today