पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़
तेजप्रताप यादव के सामने वर्दी में ठुमका लगाने वाले सिपाही जी ‘नप’ गए, पटना पुलिस ने बॉडीगार्ड को किया लाइन हाजिर

जनपथ न्यूज़ डेस्क
16 मार्च 2025
पटना: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने होली पर अपने सुरक्षाकर्मी को वर्दी में नाचने के लिए कहा। इसका वीडियो वायरल होने पर पटना पुलिस ने उस सुरक्षाकर्मी को हटा दिया और लाइन हाजिर कर दिया है। तेज प्रताप यादव पर बीजेपी ने हमला बोला है, जबकि तेज प्रताप ने इसे बीजेपी की नफरत की राजनीति बताया है।

पटना पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए दीपक कुमार को तेज प्रताप की सुरक्षा से हटा दिया है। उन्हें लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है।
वीडियो में तेज प्रताप यादव अपने बॉडीगार्ड दीपक कुमार को वर्दी में नाचने के लिए कहते दिख रहे हैं। इसलिए दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनकी जगह दूसरे सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है।
पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट