पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

तेजप्रताप यादव के सामने वर्दी में ठुमका लगाने वाले सिपाही जी ‘नप’ गए, पटना पुलिस ने बॉडीगार्ड को किया लाइन हाजिर

जनपथ न्यूज़ डेस्क
16 मार्च 2025

पटना: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने होली पर अपने सुरक्षाकर्मी को वर्दी में नाचने के लिए कहा। इसका वीडियो वायरल होने पर पटना पुलिस ने उस सुरक्षाकर्मी को हटा दिया और लाइन हाजिर कर दिया है। तेज प्रताप यादव पर बीजेपी ने हमला बोला है, जबकि तेज प्रताप ने इसे बीजेपी की नफरत की राजनीति बताया है।

दरअसल, हसनपुर से विधायक तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी को उनके कहने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में तेज प्रताप एक अस्थायी मंच पर रखे सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में माइक है। वह पुलिसकर्मी से यह कहते दिखाई दे रहे हैं, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो होली है।”

पटना पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए दीपक कुमार को तेज प्रताप की सुरक्षा से हटा दिया है। उन्हें लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है।
वीडियो में तेज प्रताप यादव अपने बॉडीगार्ड दीपक कुमार को वर्दी में नाचने के लिए कहते दिख रहे हैं। इसलिए दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनकी जगह दूसरे सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है।

पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट

Loading

Related Articles

Back to top button