जनपथ न्यूज डेस्क

Reported by: गौतम सुमन गर्जना/भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
5 सितंबर 2022

भागलपुर : मोटरसाइकिल चोरी कर खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश भागलपुर की पुलिस ने रविवार को किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 सितंबर की शाम करीब चार बजे के आसपास सराय स्थित किलाघाट मैदान में चोर गिरोह के बदमाश इकट्ठा होने वाले हैं। बस क्या था, तातारपुर थाने की पुलिस तय समय पर जा धमकी।

एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि छापेमारी में पांच बदमाशों को पकड़ा गया है, जिनमें हबीबपुर के नवल किशोर मंडल, रजौन श्यामपुर के बंटी झा, उर्दू बाजार के अजय यादव, छोटू रजक और कुंदन कुमार चौधरी शामिल हैं। इनके पास से 4 मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल बरामद हुए हैं।
अजय यादव, कुंदन कुमार और छोटू रजक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस दो अन्य बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी से मोटरसाइकिल व अन्य चोरी के कई मामले सुलझेंगे। फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

Loading