बिहार में सुधा दूध हुआ महंगा, पनीर के दाम भी बढ़े……….
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
नवम्बर 9, 2021
पटना : बिहारवासियों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। दरअसल, प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित दूध उत्पादक कंपनी सुधा ने दूध के साथ अपने सभी मिल्क प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बिहार के लोगों को अब पहले की अपेक्षा महंगी दर से दूध समेत दूध से बनने वाले अन्य उत्पादों की खरीददारी करनी होगी। दरअसल बिहार में दूध की सबसे बड़ी उत्पादक डेयरी संस्था सुधा ने दूध समेत अपने अन्य उत्पादों के दाम 11 नवंबर से महंगा कर दिया। दूध के साथ सुधा के अन्य उत्पादों के दाम भी बढ़े हुए मिलेंगे। बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने फैसला लेते हुए सुधा दूध के साथ अन्य उत्पादों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रति लीटर दूध की कीमत में औसतन 3 रुपए की वृद्धि की गई है। इसके पहले सुधा दूध और अन्य उत्पादों की दरों में फरवरी 2021 में वृद्धि की गई थी। 9 महीने बाद फिर से दाम में बढ़ोतरी की जा रही है।
आपको बता दे 46 रुपये प्रति लीटर का दूध 11 नवंबर से 49 तो 43 रुपये का दूध 46 रुपये में मिलेगा। वहीं आधा लीटर के पैकेट पर दो रुपये की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार पनीर के 200 ग्राम के पैकेट पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि दही और घी के दाम नहीं बढ़ाये जा रहे हैं।