एसटीएफ ने छापेमारी कर अवैध गन फैक्ट्री का किया खुलासा, 6 लोगों की अर्धनिर्मित हथियारों के साथ हुई गिरफ्तारी
राकेश कुमार/जुन 30, 2021
पटना: बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम को अहम कामयाबी मिली है। हाल के दिनों में राजधानी पटना में न केवल आपराधिक वारदात बढ़े हैं बल्कि अब धीरे-धीरे यहां पर हथियार तस्करों ने भी अपने पांव जमाने शुरू कर दिए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बिहार एसटीएफ की टीम ने राजधानी के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर इलाके में छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ की टीम ने जब एक मकान में छापेमारी की तब टीम में सभी शामिल अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। दरअसल इस मकान में अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण कराया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल जब्त करने के अलावा कई दूसरी मशीनें भी बरामद की है। एसटीएफ ने इस दौरान छह हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हथियार तस्करों में मोहम्मद शब्बीर, मो इस्लाम, अंकित कुमार उर्फ चरण चौधरी और मोहम्मद कासिम मुंगेर के रहने वाले बताए जाते हैं जबकि रवि कुमार भागलपुर, रणधीर कुमार पटना का रहनेवाला बताया जाता है। बिहार एसटीएफ की टीम ने जब इन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया तब सभी हथियार बनाने के काम में लगे हुए थे।
गिरफ्तारी के बाद इनमें से कुछ हथियार तस्कर रोने लगे और इसे अपना पहला अपराध बता कर छोड़ने की गुजारिश करने लगे। हथियार तस्करों के इस रवैया को देखकर एसटीएफ टीम के लोग भी सकते में आ गये। सबसे अच्छी बात ये है कि घनी आबादी के बीच हथियार तस्कर बनाने के इस खेल का खुलासा करके बिहार एसटीएफ ने समय रहते ही एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है।