जनपथ न्यूज डेस्क
रिपोर्ट: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
3 अप्रैल 2023
भागलपुर : सृजन घाेटाला मामले काे लेकर प्रखंडाें में की गई अवैध निकासी की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है। ताजा मामला यूकाे बैंक से जुड़ा हुआ है। इसकाे लेकर सीबीआई ने सन्हाैला के बीडीओ से यूकाे बैंक के तीन चेक के बारे में डिटेल मांगी है। इन तीनाें चेक से करीब 9 लाख रुपए की अवैध निकासी की गई है। यह मामला 2008-09 का है। सीबीआई ने पूछा है कि उस चेक काे बैंक में काैन जमा कर रहा था। चेक से किसकाे राशि का भुगतान किया जाना था। उन चेक से सृजन के खाते में राशि ट्रांसफर कैसे की गई।
अब प्रखंड कार्यालय में उन चेकाें से संबंधित कागजात खंगाले जा रहे हैं। संभावना है कि सप्ताहभर के अंदर उन चेकाें की डिटेल रिपाेर्ट सीबीआई काे भेज दी जाएगी। दूसरी तरफ कल्याण कार्यालय के अलग-अलग बैंक खाताें से 100 कराेड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में भी सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। इसके लिए ट्रेजरी से वाउचर के संबंधित में रिपाेर्ट मांगी गई थी, जिसे जमा कर दी गई है। पांच काेषागार पदाधिकारी से भी सीबीआई ने पूछताछ की है, जिनके कार्यकाल में राशि की फेराफेरी की गई थी। 2007 से 2017 के बीच कार्यरत रहे पांच जिला काेषागार पदाधिकारी काे सीबीआई ने पटना और दिल्ली कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की है।