थानेदार को कहा- दुबारा दिखे तो मार देंगे गोली
जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
12 मार्च 2023
भागलपुर : जिले में शराब माफिया का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि खरीक चौक स्थित प्रकाश यादव की पान गुमटी पर खुलेआम हो रही शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची खरीक पुलिस के साथ शराब माफियाओं ने बदसलूकी करते हुए मारपीट व गाली-गलौज भी की। उन लोगों ने थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। मारपीट में पुलिस के तीन जवान आंशिक रूप से जख्मी हो गये। जख्मी जवानों का इलाज खरीक अस्पताल में कराया गया।
*तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार*: इस मामले में खरीक थानाध्यक्ष के बयान पर शराब माफियाओं के खिलाफ खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें गणेशपुर के बिनो यादव के पुत्र प्रकाश यादव व उसके सहयोगी रहे खरीक बाजार पात्र टोला निवासी रोहन कुमार उर्फ बमबम और उसके भाई रंजीत कुमार को अभियुक्त बनाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपितों पर मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। शराब तस्करी में संलिप्त गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी विदेशी शराब की तस्करी मामले में कई बार जेल जा चुके हैं। इस बावत खरीक थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी शराब कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
*पान की गुमटी में बेच रहा था शराब*: खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान को सूचना मिली कि एनएच 31 स्थित खरीक चौक पर प्रकाश यादव की पान गुमटी में शराब बेचा जा रहा है।इसके साथ ही कई असामाजिक तत्वों द्वारा गांजा पिया जा रहा है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान दलबल के साथ खरीक चौक पहुंचे। जैसे ही दुकान के पास गाड़ी खड़ा कर अंदर गये कि वहां बैठे तीन युवकों ने थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम को परेशान करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष ने डांट-डपट किया, तो तीनों युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान थानाध्यक्ष को जातिसूचक शब्द कहते हुए कहा कि दोबारा यहां आये, तो गोली मार दूंगा।