जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
12 मार्च 2023

भागलपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उसके करीबी के घर सीबीआई की छापेमारी के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसको लेकर केंद्रीय बिहार राज्य पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जब बबूल बोए हैं तो आम कहाँ से मिलेगा। उन्होंने बताया कि सीबीआई का अपना काम है, वो अपना काम कर रही है। चाहे वह किसी दल का नेता हों अगर गलत करेगा तो परिणाम तो भुगतना ही होगा। इसलिए इसमें किसी को किसी तरह की आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

*बबूल का पेड़ रोपें हैं तो कांटा तो चुभेगा ही*

मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जब बबूल बोइयेगा तो कांटा चुभेगा ही। वह एक स्वतंत्र एजेंसी है। वह अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें डरने की क्या जरूरत है। जिस समय किए उस समय डरना चाहिये था। उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, ये तो पुरानी कहावत है।

*स्वंतत्र कार्य एजेंसी है,जो अपना काम कर रही है*

मंत्री श्री चौबे ने बताया कि सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है। वो अपना काम कर रही है। वहीं विपक्ष इसे भाजपा की नीति समझ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाल बता रही है। लेकिन सीबीआई तो स्वतंत्र एजेंसी के नाते काम कर रही है। अगर इतना ही था तो जिस समय लालू केंद्र का तगड़ा नेता हुआ करते थे, प्रधानमंत्री को भी पॉकेट में रखने की बात करते थे। उस समय सीबीआई से सब केस हटवा लेते। ये सब फालतू की बाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई को सरकार ही चलाती त, जिस समय शासन में लालू थे तभी तो सारी गिरफ्तारी हुई थी। उस समय ही सब कुछ खत्म करवा लेते।

Loading